CATEGORIES

To protect smartphones from viruses in 2017 AntiVirus Free Best Download

स्मार्टफोन को वायरस से बचाने के लिए 2017 के इन फ्री बेस्ट AntiVirus को करें डाउनलोड


Image result for Antivirus

पीसी और स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय आप ऑनलाइन सर्फिंग जरुर करते होंगे। ऐसे में पीसी और स्मार्टफोन में एंटीवायस का होना बेहद जरूरी है। कई एंटीवायरस को खरीदना पड़ता है। ऐसे में अगर आप एंटीवायरस खरीदना नहीं चाहते हैं, तो ऑनलाइन कई फ्री एंटीवायरस भी उपलब्ध हैं। इन्हें डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है। हम आपको 5 फ्री एंटीवायरस के बारे में बताने जा रहे हैं,


Avira Free Antivirus: यह एंटीवायरस आपके पीसी को सुरक्षित रखता है। आपको बता दें कि अवीरा का स्कैनिंग प्रोग्राम क्लाउड बेस इंटरफेज पर काम करता है। अगर आपके पीसी का कंफीग्रेशन अच्छा है, तो यह एंटीवायरस आपके लिए काफी अच्छा है। और अगर कंफीग्रेशन ठीक नहीं है, तो ये आपका पीसी थोड़ा स्लो हो सकता है। इसे मैक और विंडो दोनों में यूज किया जा सकता है।

Image result for avira

Avast Free Antivirus: ह आपके डिवाइस को रियलटाइम प्रोटेक्शन देता है। अवास्ती फिशिंग साइट के अलावा वायरस और एडवेयर डिटेक्टट करके इन्हेंं डिवाइस में आने से रोकता है। इसे आप प्रिंटर, मोबाइल और टीवी डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

Image result for avast


AVG AntiVirus Free: इसका इंटरफेस काफी आसान है। यह एंटीवायरस रियलटाइम प्रोटेक्शन के अलावा वायरस और मालवेयर को ब्लॉक कर देता है। यह विंडो XP SP3, 7, 8 और 10, के अलावा Mac OS 10.8 में यूज किया जा सकता है।

Image result for avg antivirus

Bitdefender Antivirus Free Edition: ये एंटीवायरस उस एप्लीकेशन को ब्लॉक कर देता है, जिससे वायरस सिस्टम में आने का खतरा होता है। बिटडिफेंडर विंडो 7 SP1, 8, 8.1 और 10 के साथ Mac, Android में यूज किया जा सकता है।

Image result for Bitdefender Antivirus

Panda Free Antivirus: ये न सिर्फ लाइट वेट एंटीवायरस है बल्किल विंडो 10 के अलावा कई दूसरे विंडो वर्जन में भी पांडा अच्छी तरह सिक्योारिटी प्रोवाइड करता है। ये आपके पीसी के अलावा यूएसबी डिवाइसेस को भी प्रोटेक्ट करता है।

Image result for panda free antivirus
Share on Google Plus

About KAMAL KANT

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 coment�rios:

Post a Comment